आजमगढ़ में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

आजमगढ़ में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

आजमगढ़ में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत
Modified Date: April 11, 2024 / 09:11 am IST
Published Date: April 11, 2024 9:11 am IST

आजमगढ़ (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कुशलगांव में तालाब में नहाते समय डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम उस समय हुई जब चार बच्चे तालाब में नहाने गए थे। बच्चों की उम्र सात से दस वर्ष के बीच है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने इन बच्चों के कपड़े देखे, इसके बाद उन्हें तालाब से बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना


लेखक के बारे में