गाजीपुर में चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद

गाजीपुर में चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 05:25 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 05:25 PM IST

गाजीपुर 21 अगस्त (भाषा) गाजीपुर जिले की पुलिस और स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिस (स्‍वाट) टीम ने चार अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की डेढ़ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस स्वाट टीम के साथ बिहार प्रदेश की सीमा पर रक्सहां बाईपास पर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान चार पहिया वाहन को रोककर जांच की गई, उसमें चार लोग मोहम्मद असर खान, रबीउल हसन, मुश्ताक मोहम्मद तथा गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद कैस खां उर्फ गुड्डू पकड़े गए।

सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से डेढ़ किलोग्राम हेरोइन मिली। बरामद हेरोइन का अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपये है।

भाषा सं आनन्‍द जोहेब

जोहेब