बहनोई और प्रेमी संग इश्क लड़ा रही थी पत्नी, पति को लगी भनक तो उतार दिया मौत के घाट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
The wife was caught romancing with her brother-in-law and lover बहनोई और प्रेमी संग रोमांस कर रही पत्नी का भांड़ा फुटा, फिर जो हुआ
The wife was caught romancing with her brother-in-law and lover
The wife was caught romancing with her brother-in-law and lover: फतेहपुर। फतेहपुर जिले में बीती 29 जनवरी की देर रात बिंदकी कस्बे में एक व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिंदकी कस्बा निवासी धागा कारोबारी अमित कुमार गुप्ता 26 जनवरी को मुंबई से अपने घर आया था। पिछली 29 जनवरी को उसकी पत्नी पूनम भी बच्चों के साथ मुंबई से बिंदकी पहुंची थी। उसी रात गुप्ता की हत्या कर दी गई।
पत्नी का बहनोई और प्रेमी संग अवैध संबंध
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को जिस कमरे में व्यापारी का शव मिला, वह कमरा अंदर से बंद था। उसी कमरे में पत्नी व बच्चे मौजूद थे। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सिंह ने बताया कि पूनम के अपने बहनोई रामखेलावन और प्रेमी अविनाश यादव उर्फ उमेंद्र से कथित तौर पर अवैध संबंध थे। गुप्ता को इसकी जानकारी हो गई थी। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता था।
पत्नी ने ही रची हत्या की साजिश
The wife was caught romancing with her brother-in-law and lover: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी के चलते पूनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और इसके लिए सात लाख रुपये की सुपारी दी। सिंह ने बताया कि व्यापारी की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अमित गुप्ता की पत्नी पूनम, शेरा उर्फ अंकित सिंह, अंशुल पासवान और केशव गुप्ता को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अंकित उर्फ शेरा शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ फतेहपुर और कानपुर जिले में गैंगस्टर कानून समेत विभिन्न संगीन अपराधों में 14 मामले दर्ज हैं। वहीं, केशव गुप्ता पर फतेहपुर के औंग और कानपुर थानों में चार मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि पूनम के बहनोई रामखेलावन और मोहित पासवान फरार हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



