आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत
Modified Date: December 16, 2025 / 10:43 am IST
Published Date: December 16, 2025 10:43 am IST

उन्नाव (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी 241 किलोमीटर के पास हुआ।

उसने बताया कि आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक कार का टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। उसने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

 ⁠

पुलिस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों लोगों को कार से निकाला और बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद चालक वाहन से बाहर गिर गया और कार करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और टायर का फट जाना बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी अशोक अग्रवाल (57), आकाश अग्रवाल (35) और अभिनव अग्रवाल (20) के रूप में की गई है। चौथे मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में