उत्तर प्रदेश के देवरिया में सिलेंडर फटने से महिला समेत परिवार के चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सिलेंडर फटने से महिला समेत परिवार के चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सिलेंडर फटने से महिला समेत परिवार के चार लोगों की मौत
Modified Date: March 30, 2024 / 09:50 am IST
Published Date: March 30, 2024 9:50 am IST

देवरिया (उप्र) 30 मार्च (भाषा) देवरिया जिले में शनिवार सुबह एलपीजी सिलेंडर फटने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि गांव के निवासी शिवशंकर गुप्ता सुबह कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। करीब चार बजे जब उनकी पत्नी आरती चाय बना रही थीं, तभी सिलेंडर फट गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आरती देवी (42), उनकी बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचीं और जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि संभवत: सिलेंडर में रिसाव के कारण यह घटना हुई होगी।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में