कोर्ट में पेशी पर आए गैंगस्टर के साथ 4 बदमाशों ने कर दिया ऐसा कांड, मुंह देखती रह गई पुलिस
crime news: उत्तर प्रदेश के आगरा में विनय नामक एक कुख्यात बदमाश को उसके साथियों ने हमला कर पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया।
आगरा। crime news: उत्तर प्रदेश के आगरा में विनय नामक एक कुख्यात बदमाश को उसके साथियों ने हमला कर पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया। पुलिस विनय को पेशी के लिये अदालत लायी थी और वापस जेल ले जाते समय यह घटना हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया । पुलिस ने बताया कि विनय को लेकर उसके साथी फिरोजाबाद की तरफ भागे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद शहर में नाकाबंदी कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि सुनवाई के बाद जब बदमाश को वापस जेल ले जाया जा रहा था, कि इसी बीच चार हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गयी । उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने विनय को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गोलीबारी में पुलिस का एक जवान घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Facebook



