आगरा में बस बिजली के करंट की चपेट में आई, चार यात्री झुलसे

आगरा में बस बिजली के करंट की चपेट में आई, चार यात्री झुलसे

आगरा में बस बिजली के करंट की चपेट में आई, चार यात्री झुलसे
Modified Date: January 27, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: January 27, 2025 10:25 pm IST

आगरा, 27 जनवरी (भाषा) आगरा के थाना मनसुखपुरा के गढ़कापुरा गांव में सोमवार को उस समय चीख-पुकार मच गयी जब बिजली के तार की चपेट में आई एक बस में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना मनसुखपुरा प्रभारी सुदामा लाल ने बताया कि करंट से झुलसे चारों यात्रियों की हालत में सुधार है और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि करंट के चपेट में आई बस में श्रद्धालु प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में जाने के लिए सवार हुए थे।

 ⁠

मिली जानकारी अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के बैठने के बाद चालक रामू ने आगे बढ़ने के बजाय बस को थोड़ा पीछे किया तो बस ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गई।

इसके बाद चालक रामू समेत चार लोगों को इतना तेज बिजली के करंट का झटका लगा कि उनकी चीखें निकल गईं। हालांकि, जो लोग सीट पर बैठे थे, उन्हें करंट नहीं लगा।

पुलिस ने बताया कि किसी तरह बस को बिजली के तार से दूर करके करंट से झुलसे चार लोगों को तत्काल पिनाहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद झुलसे चारों लोगों को आगरा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

भाषा सं. संतोष

संतोष


लेखक के बारे में