मातम में बदल शादी की खुशियां, हल्दी रस्में के दौरान अचानक चार लोगों की मौत, 17 घायल, मची चीखपुकार

मातम में बदल शादी की खुशियां, हल्दी रस्में के दौरान अचानक चार लोगों की मौत, 17 घायल! Four People Died in a Wedding

मातम में बदल शादी की खुशियां, हल्दी रस्में के दौरान अचानक चार लोगों की मौत, 17 घायल, मची चीखपुकार

Four People Died in a Wedding

Modified Date: December 8, 2023 / 09:01 pm IST
Published Date: December 8, 2023 9:01 pm IST

मऊ: Four People Died in a Wedding शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब एक साथ चार लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी और प्रशासन के लोगों ने मामले की जांच कर रहे हैं और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Raigarh Nagar Nigam: बकायादारों ने उड़ाई नगर निगम अधिकारियों की नींद, निगम ने जारी किया नोटिस, दी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी

Four People Died in a Wedding जानकारी के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के घोसी रोडवेज के पास का है। दरअसल, यहां एक शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। हल्दी की रस्म के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। तभी अचानक बगल में खड़ी जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे दब गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। इस हादसे में दबकर तीन महिला और एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जिले के आला अधिकारी और प्रशासन के लोग मौजूद रहे। राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

Read More: TMC MP Mahua Moitra Expelled Update : ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’..! रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्ति बोलकर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP पर साधा निशाना.. 

राहत और बचाव कार्य पूरा- जिलाधिकारी

घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी कस्बे में विवाह के हल्दी कार्यक्रम के दौरान एक पुरानी दीवार कुछ महिलाओं के ऊपर भरभरा कर गिर गई । जिसमें 20 महिलाएं और दो बच्चे दब गए। इसके बाद जेसीबी लगाकर तुरंत दबे लोगों को मलबा से बाहर हटाने का कार्य किया गया घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि घायलों को जिला अस्पताल, फातिमा अस्पताल और प्रकाश अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।