मुजफ्फरनगर में अलग-अलग घटनाओं में तीन कांवड़ियों समेत चार लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग घटनाओं में तीन कांवड़ियों समेत चार लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग घटनाओं में तीन कांवड़ियों समेत चार लोगों की मौत
Modified Date: July 17, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: July 17, 2025 10:04 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में बृहस्पतिवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में तीन कांवड़ियों समेत चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के खतौली क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के पास मोटरसाइकिल और स्कूटी की टक्कर में दो कांवड़ियों राज (18) और विपिन (20) की मौत हो गई। इस घटना में एक महिला समेत तीन अन्य लोग घायल भी हो गये।

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद निवासी राज और विपिन गंगा नदी से जल लेने मोटरसाइकिल से हरिद्वार जा रहे थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी निवासी कांवड़िये रोहित (23) की दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरकाजी थाना क्षेत्र के पुरकाज़ी कस्बे के पास एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक तीसरी घटना में मध्य प्रदेश निवासी महेश कुमार (38) की आज तड़के दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरकाजी क्षेत्र के सलीमपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई।

थानाध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि महेश कांवड़ियों की खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे सो रहा था। तभी वाहन के चलने पर वह उसकी चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि मृतक कांवड़िया नहीं था।

भाषा सं. सलीम शफीक

शफीक


लेखक के बारे में