फिरोजाबाद में अवैध खनन को संरक्षण देने वाले चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर |

फिरोजाबाद में अवैध खनन को संरक्षण देने वाले चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

फिरोजाबाद में अवैध खनन को संरक्षण देने वाले चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 10, 2022/12:51 am IST

फिरोजाबाद (उप्र) नौ मई (भाषा) फिरोजाबाद में अवैध खनन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को कोटला रोड चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने कोतवाली उत्तर की चौकी कोटला रोड के चौकी प्रभारी दो मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) व एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

तिवारी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कोटला रोड चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायतें आ रही थी कि वह अवैध खनन करने वाले लोगों को संरक्षण दे रहा है जिसकी जांच कराने पर मामला सही पाया गया।

इसके चलते उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कोटला रोड एवं दो हेड कांस्टेबल व एक कॉन्स्टेबल सहित पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से सम्‍बद्ध कर दिया गया है।

भाषा सं आनन्द

जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)