गाजीपुर में 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर में 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 05:35 PM IST

गाजीपुर (उप्र) 29 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की दिलदारनगर थाना पुलिस और एएनटीएफ की साझा टीम ने 412 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ईरज राजा ने बताया कि दिलदारनगर थाने के उपनिरीक्षक सतनारायण शुक्ला तथा एएनटीएफ के प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह शुक्रवार को दिलदारनगर जंक्शन स्टेशन के निकट स्थित हैंडपंप के पास जांच पड़ताल कर रहे थे, तभी चार संदिग्ध लोग आते दिखे और जांच टीम ने चारों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से लगभग 412 ग्राम हीरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एक एंड्रॉयड फोन, एक बाइक तथा 2025 रुपए नगद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ पता चला कि उनमें से तीन धर्मेंद्र कुमार, विपिन पासवान तथा दिव्यांशु प्रसाद बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं जबकि साहिल खान ने दिलदारनगर (गाजीपुर) इलाके का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गाजीपुर के शेर खान से हेरोइन खरीद कर बिहार में ले जाकर बेचकर जो धन मिलता चारों आपस में बांट लेते।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन