आगरा में मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आने से चार साल की मासूम की मौत
आगरा में मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आने से चार साल की मासूम की मौत
आगरा(उप्र), 28 जुलाई (भाषा) आगरा में सदर क्षेत्र के सोलंकी मार्केट में एक ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल के आ जाने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार सदर क्षेत्र के सोलंकी मार्केट में मधु नगर चौराहे पर बृहस्पतिवार सुबह एक तरफ जाम लगा हुआ था, ऐसे में सेवला जाट के जगदीश गलत दिशा में चलने लगे।उनके साथ मोटरसाइकिल पर चार साल की उनकी छोटी बेटी भी बैठी थी।
पुलिस के मुताबिक इसी बीच एक सेना का ट्रक निकला, ट्रक ने मोटरसाइकिल को ओवरटेक किया। इसी दौरान मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आ गई जिससे चार साल की मासूम सड़क पर गिर गई और ट्रक की चपेट में आने से चार साल की मासूम की मौत हो गई।
चार साल की मासूम की मौत होने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी होते ही सिविल पुलिस और सेना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सदर थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह दाहिया के अनुसार विवाद न बढ़े, इसलिए पुलिस और सेना पुलिस ने बच्ची के शव को उसके परिजन के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाम को खुलवा दिया है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook



