बड़ी खबर : कार ने पेड़ को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत…
बड़ी खबर : कार ने पेड़ को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत : Big news: The car hit the tree, four youths died...
Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri
मथुरा । मथुरा जिले के राया क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर पेड़ से टकराने पर उसमें सवार चार युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने यहां बताया कि बलदेव कस्बे से मथुरा शहर आ रही एक कार राया थाना क्षेत्र के पिलखुनी गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
यह भी पढ़े : Janjgir Champa news: हत्यारे तो दूर शवों की पहचान भी नहीं करा पाई पुलिस, नौ दिन बाद भी हाथ नहीं लगा कोई सुराग
उन्होंने कहा कि इस घटना में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने अचल (25), आकाश (21), योगेश (22) और अंकित (21) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल शैलेन्द्र कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में मृत लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।
यह भी पढ़े : इस अक्षर के नाम वाले व्यक्ति के तरफ आसानी से आकर्षित होते है लोग, जीना पसंद करते है लग्जरी लाइफ

Facebook



