सहारनपुर में फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर में फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 08:34 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 08:34 PM IST

सहारनपुर (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) सहारनपुर जिले की सदर बाजार थाना पुलिस और ‘सर्विलांस सेल’ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को फर्जी डिग्री और अंकपत्र तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उनके कब्जे से 240 नकली अंकपत्र बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार को गोविंद नगर निवासी अश्विनी कुमार ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि जिले के जनता रोड निवासी रिंकू कुमार, ग्राम हरपाल निवासी जसबीर उर्फ काला और अन्य अज्ञात लोगों ने फर्जी अंकपत्र लेकर 70 हजार रुपये ठग लिए।

शिकायत में कहा गया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

इस शिकायत पर सदर बाजार पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बिंदल ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 240 नकली अंकपत्र, चार लैपटॉप, 10,500 रुपये, नौ मोबाइल फोन और एक कार बरामद की।

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की पहचान पर्वत कुमार, सिद्धार्थ शंकर और अक्षय देव के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने नकली डिग्री और अंकपत्र तैयार कर बेचने वाले गिरोह संचालित किए जाने की बात स्वीकार की।

बिंदल ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लखनऊ, दिल्ली, मेरठ, नगालैंड और उत्तराखंड में अपने संपर्कों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाते थे और पाठ्यक्रम के हिसाब से डिग्री चाहने वालों से 30,000 रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये तक वसूल करते थे।

उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी