गाजियाबाद : ट्रैक्टर ट्रॉली के नाले में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत |

गाजियाबाद : ट्रैक्टर ट्रॉली के नाले में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत

गाजियाबाद : ट्रैक्टर ट्रॉली के नाले में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 11:45 PM IST, Published Date : May 24, 2024/11:45 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 24 मई (भाषा) गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के हृदयपुर भदोला गांव में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली के नाले में गिर जाने से दो खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उपेन्द्र (28) और विनय (22) के रूप में हुई है।

भोजपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी सुमित सुधाकर रामटेक ने बताया कि तीन मजदूर एक स्थानीय किसान विनोद कुमार के साथ काम करते थे।

उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर गन्ने का बीज दूसरे खेत में रखने जा रहे थे, तभी ड्राइवर उपेन्द्र ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में जा गिरी।

रामटेक ने बताया कि पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तीनों को नाले से निकाला। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र और विनय को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को नाले से बाहर निकाला गया। चंद्रबली का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)