गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय की छत गिरने से मलबे में दबकर उप निरीक्षक की मौत

गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय की छत गिरने से मलबे में दबकर उप निरीक्षक की मौत

गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय की छत गिरने से मलबे में दबकर उप निरीक्षक की मौत
Modified Date: May 25, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: May 25, 2025 11:50 am IST

गाजियाबाद (उप्र), 25 मई (भाषा) गाजियाबाद में रविवार तड़के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कार्यालय की छत गिरने से उसके मलबे में दबकर एक उप निरीक्षक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार लगातार बारिश और आंधी के कारण लोनी के अंकुर विहार स्थित एसीपी कार्यालय की छत अचानक गिर गई और कमरे में सो रहे उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58) मलबे में दब गए।

अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में दरोगा को गंभीर चोटें आई और सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी कार्यालय पहुंचे तो उनको मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

प्रियदर्शी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी।

अधिकारियों ने इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के चितभवन गांव के निवासी उप निरीक्षक के परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में