गाजियाबाद: ऑटोमोबाइल कंपनी का अधिकारी नशे की हालत में बालकनी से गिरा, मौत

गाजियाबाद: ऑटोमोबाइल कंपनी का अधिकारी नशे की हालत में बालकनी से गिरा, मौत

गाजियाबाद: ऑटोमोबाइल कंपनी का अधिकारी नशे की हालत में बालकनी से गिरा, मौत
Modified Date: March 4, 2025 / 10:46 pm IST
Published Date: March 4, 2025 10:46 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), चार मार्च (भाषा) गाजियाबाद स्थित एक सोसाइटी की पहली मंजिल की बालकनी से गिरकर एक ऑटोमोबाइल कंपनी के अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वह नशे की हालत में थे। उसने बताया कि घटना इंदिरापुरम वैभव खंड में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की है।

मृतक की पहचान मुंबई के अंधेरी निवासी संजय शर्मा के बेटे शुभम शर्मा (30) के रूप में हुई है। वह नोएडा में महिंद्रा मोटर्स में काम करते थे।

 ⁠

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शुभम सोमवार रात काफी देर से लौटे थे।

विंडसर सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-305 में रहने वाले शर्मा जब पहुंचे तो वह काफी नशे में थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भ्रमित होकर वह गलती से पहली मंजिल पर फ्लैट संख्या ए-105 के सामने रुक गए और दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

थककर वह बालकनी की रेलिंग पर बैठ गए, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को सूचना दी जो एंबुलेंस लेकर वहां पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में