गाजियाबाद: बीएसएफ की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र देने का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद: बीएसएफ की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र देने का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद: बीएसएफ की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र देने का आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: February 9, 2025 / 09:28 pm IST
Published Date: February 9, 2025 9:28 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम पुलिस ने लोगों से मोटी रकम लेकर उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की वर्दी और पहचान-पत्र जारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, ”आरोपी की पहचान 55 वर्षीय यार्दर्म आर्य के रूप में हुई है। वह ‘वसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन’ नामक एक संगठन संचालित करता है और अपने संगठन को बीएसएफ से जोड़कर लोगों को गुमराह करता था।”

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि आर्य का संगठन अपने सदस्यों को पुलिस जैसी वर्दी मुहैया करा रहा था, जिसमें कंधों पर तीन सितारों का प्रतीक चिह्न भी लगा था। उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों को फर्जी पहचान पत्र भी जारी कर रहा था।

 ⁠

श्रीवास्तव ने कहा, ”पहचान पत्रों पर बिना अनुमति के गृह मंत्रालय और सरकारी विभागों एवं संगठनों के नाम लिखे गये थे। संगठन के सदस्य वर्दी पहनने के बाद खुद को पुलिस और अर्धसैनिक बलों का कर्मचारी बताते थे।”

उन्होंने कहा, ”आर्य ने वर्दी और पहचान पत्र देने के लिये लोगों से मोटी रकम ली थी।”

श्रीवास्तव ने बताया कि आर्य ने अपने बयान में कई अन्य राज्यों में अपना गिरोह चलाने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि आर्य के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में