गाजियाबाद: डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद: डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद: डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले तीन गिरफ्तार
Modified Date: February 18, 2024 / 12:56 am IST
Published Date: February 18, 2024 12:56 am IST

गाजियाबाद (उप्र), 17 फरवरी (भाषा) जिले की इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने लोगों को ‘हनी ट्रैप’ में फंसाने और उनसे पैसों की उगाही करने के आरोप में वसुंधरा कॉलोनी से एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त ( ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने शनिवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां शुक्रवार को की गईं।

उन्होंने कहा कि डेटिंग ऐप का उपयोग करके, गिरोह अपने लक्ष्य तक पहुंचता था, जिसके बाद महिला उनसे अकेले में मिलती थी, वीडियो क्लिप शूट करती थी और उनका इस्तेमाल उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए करती थी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि गिरोह ने लोगों से एक करोड़ रुपये से अधिक की उगाही की है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों को एक डॉक्टर की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि गिरोह के दो और सदस्य अभी फरार हैं ।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में