घर से एक साथ लापता हुईं 4 नाबालिग लड़कियां, दूसरे दिन इस हाल में मिली, वापस जाने से किया इंकार

4 minor girls went missing from home: साहिबाबाद की एक कॉलोनी में रहने वाली 14-15 वर्षीय चार छात्राएं जो आपस में दोस्त हुईं। दो सातवीं और दो आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं। चारों घर से सहेली से मिलने के नाम पर दोपहर दो बजे निकलीं, जब वह शाम तक घर नहीं लौटीं।

घर से एक साथ लापता हुईं 4 नाबालिग लड़कियां, दूसरे दिन इस हाल में मिली, वापस जाने से किया इंकार
Modified Date: September 21, 2024 / 10:40 pm IST
Published Date: September 21, 2024 10:40 pm IST

गाजियाबाद: 4 minor girls went missing from home , शुक्रवार की दोपहर साहिबाबाद थानाक्षेत्र से एक साथ चार लड़कियां लापता हो गईं। चारों नाबालिग लड़कियां आपस में सहेली हैं। देर रात इस मामले की पुलिस को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने सर्विलांस समेत कई टीमों को लगाकर नाबालिग लड़कियों की खोज शुरू की। आज शनिवार सुबह 11 बजे चारों को वृंदावन के निधिवन से बरामद कर लिया गया।

बता दें कि साहिबाबाद की एक कॉलोनी में रहने वाली 14-15 वर्षीय चार छात्राएं जो आपस में दोस्त हुईं। दो सातवीं और दो आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं। चारों घर से सहेली से मिलने के नाम पर दोपहर दो बजे निकलीं, जब वह शाम तक घर नहीं लौटीं। तो परिजन चिंतित हुए और खोजबीन की तो पता चला कि चारों सहेलियां लापता हैं।

read more:  Bhojpuri desi girl sexy video: ‘मजा आता है ना मेरी ये चीज देख के’, भोजपुरी देसी गर्ल ने शेयर किया सेक्सी वीडियो 

 ⁠

4 minor girls went missing from home पुलिस को जानकारी देने के बाद टीम सक्रिय हो गई। लड़कियों को ढूंढने के लिए टीम ने प्रयास शुरू किया तो पता चला कि चारों लड़कियां साहिबाबाद रेलवे स्टेशन तक गई थीं। इसके बाद मथुरा पहुंची टीम ने वृंदावन से चारों को बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि चारों कृष्णभक्त हैं और नियमित रूप से लड्डू गोपाल की पूजा करती हैं। पता चला कि चारों के घर में रखे लड्डू गोपाल भी नहीं हैं। देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में ही पता चला कि चारों परिजनों से मथुरा-वृंदावन जाने की बात कहती थीं, लेकिन परिजन टाल-मटोल कर देते थे।

read more:  Free Condom By Government : यहां फ्री में कंडोम बांट रही है सरकार… दे रही डाक की भी सुविधा, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा 

इस आधार पर एक छात्रा के पास मौजूद फोन की छानबीन की तो लोकेशन साहिबाबाद स्टेशन के आसपास मिली। एक टीम को तड़के ही मथुरा रवाना किया, लेकिन यहां चारों नहीं मिलीं। फिर टीम वृंदावन गई, जहां चारों निधिवन में घूमती मिलीं। चारों ने वहां से आने का विरोध किया। पुलिस इन्हें समझाकर गाजियाबाद लाई।

इन छात्रओं का कहना है कि परिजनों ने दोबारा उन्हें मथुरा जाने से रोका तो वे फिर इसी तरह जाएंगी। फोन का सिम गाजियाबाद में ही तोड़ दिया था। साहिबाबाद से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली गईं और फिर मथुरा और मथुरा से वृंदावन गई थीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com