Ghazipur News/Image Credit: IBC24 File
Ghazipur News: गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र में बुधवार को करंट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि, मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में आज काशी दास बाबा की पूजा के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान खम्भे गाड़े जा रहे थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इसी दौरान एक खम्भा ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से छू गया और उसमें करंट आ गया। करंट लगने से सिपाही रविन्द्र यादव (28), उसके छोटे भाई अभय यादव (24) के अलावा छोटेलाल यादव (35) तथा अमन यादव (20) की भी मौके पर ही मौत हो गई।
अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि, इस घटना में गम्भीर रूप से घायल अभोरिक यादव (15), संतोष यादव (35) और जीतेंद्र यादव (42) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।