BA सेकंड ईयर की परीक्षा देने आई छात्रा की हत्या, बाइक सवार युवकों ने सरेआम गोलियों से भूना
Girl student who came for BA second year exam murdered
Actor Aamir Raza Hussain passed away
जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एट के कोटरा चौराहे के पास दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सोमवार को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। एक हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि सोमवार को 21 साल की एक युवती परीक्षा में शामिल होने आयी थी, परीक्षा से निकलने के बाद लगभग साढे 11 बजे जैसे ही वह कोटरा चौराहे पर पहुंची कि पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवारों ने युवती पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
Read More : Mandla News: खाकी वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहे थे दो पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने एक आरोपी राज अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, तथा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Facebook



