बच्ची का शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बच्ची का शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
भदोही (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) भदोही जिले में चौरी थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा, ‘लड़की बुधवार की शाम अपने पड़ोस में एक शादी में गयी थी और वहां से लापता हो गई थी । उसका खून से लथपथ निर्वस्त्र शव बृहस्पतिवार को उसके घर से कुछ दूरी पर मिला।’
एसपी ने कहा, ‘ बच्ची के शरीर के निजी अंगों पर भी चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बलात्कार के बाद हत्या का मामला बनाया है। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।’
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



