UP Viral Video/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle
सीतापुर: UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से एक से बढ़कर एक अजीबो गरीब ख़बरें निकलकर सामने आते रहती है। इतना ही नहीं कई ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं, जिन्हे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहा है।
UP Viral Video: दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो सीतापुर जिले का है। यहां दरोगा श्रीनिवास पांडेय के पीड़ित से उसका काम जल्दी निपटाने के लिए 15 हजार रुपए लिए थे, लेकिन दरोगा ने उसका काम नहीं किया। इसके बाद पीड़ित ने बीच रास्ते में ही दरोगा को पकड़ लिया और उससे अपने पैसे की मांग करने लगा। जब दरोगा ने पैसे नहीं दिए तो पीड़ित ने उसकी बाइक को अपने पास रख लिया।
उत्तर प्रदेश –
जिला सीतापुर में दरोगा श्रीनिवास पांडेय ने 15 हजार रुपए जिस काम को लिए थे, वो नहीं हुआ। पीड़ित ने रास्ते में ही दरोगा जी को धर दबोचा। 15 हजार वापस नहीं देने पर दरोगा जी की बाइक रख ली।
सीतापुर पुलिस ने रुपए के आरोप झूठे बताए, मामला रोड एक्सीडेंट के खर्चे का है। pic.twitter.com/5PAiWpDFw6
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 12, 2025
UP Viral Video: इसके बाद पीड़ित दरोगा से कहने लगा कि, पहले मेरे 15 हजार रुपए ला कर दो और इसके बाद अपनी बाइक ले जाओ। पीड़ित ने वीडियो में बताया कि, सड़क हादसे के मामले में दरोगा ने पैसों की मांग की थी। वहीं सीतापुर पुलिस ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है। सीतापुर पुलिस ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया है और कहा कि, पूरा मामला रोड एक्सीडेंट के खर्चे का है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।