गोरखपुर के युवकों ने भुगतान से बचने के लिए ‘वेज बिरयानी’ में हड्डी डाली, सीसीटीवी में सच सामने आया
गोरखपुर के युवकों ने भुगतान से बचने के लिए ‘वेज बिरयानी’ में हड्डी डाली, सीसीटीवी में सच सामने आया
गोरखपुर (उप्र), चार अगस्त (भाषा) गोरखपुर में युवकों के एक समूह ने भोजन के बिल का भुगतान करने से बचने की कोशिश में ‘वेज बिरयानी’ की प्लेट में हड्डी रखकर हंगामा मचा दिया और दावा किया कि यह रेस्तरां ने परोसी है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में चौंकाने वाला सच सामने आने पर उनकी करतूत का पर्दाफाश हो गया।
पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि मामले में कोई औपचारिक कार्यवाही शुरू नहीं की गई है क्योंकि किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना 31 जुलाई की रात कैंट थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक स्थित ‘बिरयानी बे’ रेस्तरा में हुई। आठ-दस युवक रेस्तरां में पहुंचे और उन्होंने ‘वेज (शाकाहार)’ और ‘नॉन-वेज (मांसाहार)’ दोनों तरह की बिरयानी का ऑर्डर दिया। भोजन परोसे जाने के कुछ ही देर बाद उनमें से एक ने यह दावा कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया कि उसकी वेज बिरयानी में हड्डी पाई गई है। खासकर सावन माह में यह एक गंभीर आरोप था।
सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। रेस्तरां मालिक रविकर सिंह ने बताया कि इस बीच रेस्तरां के एक कर्मचारी ने पुलिस को वहां लगे सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक दूसरे को हड्डी दे रहा है, जिसने फिर चुपचाप उसे ‘वेज बिरयानी’ की प्लेट में डालकर झूठा दावा किया।
सिंह ने बताया कि उनके किचन में ‘वेज’ और ‘नॉन-वेज’ दोनों तरह के व्यंजन अलग-अलग बनाए जाते हैं और इसमें किसी भी स्थिति में एक-दूसरे भोज पदार्थ के बदलाव की कोई संभावना नहीं है।
उन्होंने पुलिस को बताया, ‘‘वे साफ तौर पर बिल चुकाने से बचना चाहते थे, जो लगभग 5,000-6,000 रुपये का था। उन्होंने ये हरकतें पूरी तरह से जानबूझकर की थीं।’’
कैंट के पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद, पुलिस 31 जुलाई को रेस्तरां पहुंची और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की। कानूनी कार्रवाई जारी है।’’
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



