कांवड़ यात्रा के लिए सरकार ने की व्यापक तैयारी

कांवड़ यात्रा के लिए सरकार ने की व्यापक तैयारी

कांवड़ यात्रा के लिए सरकार ने की व्यापक तैयारी
Modified Date: June 27, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: June 27, 2025 11:41 pm IST

लखनऊ, 27 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में नगर विकास विभाग ने आगामी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा, सावन मेला और अन्य त्योहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, रोशनी और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक योजना शुरू की है।

एक बयान के मुताबिक इन तैयारियों को लेकर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

प्रमुख सचिव ने सभी शहरी निकायों को सुबह पांच बजे से आठ बजे तक प्रतिदिन सफाई अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। घाटों और कांवड़ यात्रा मार्गों पर विशेष ध्यान देते हुए वहां विशेष सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे।

 ⁠

बयान के मुताबिक कांवड़ मार्गों और शिविर स्थलों पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मोबाइल व अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे, जिन्हें दिन में कम से कम दो बार साफ किया जाएगा।

भाषा जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में