धोखाधड़ी कर 23 साल से नौकरी का रहा सरकारी शिक्षक बर्खास्त |

धोखाधड़ी कर 23 साल से नौकरी का रहा सरकारी शिक्षक बर्खास्त

धोखाधड़ी कर 23 साल से नौकरी का रहा सरकारी शिक्षक बर्खास्त

:   Modified Date:  March 29, 2023 / 03:21 PM IST, Published Date : March 29, 2023/3:21 pm IST

बलिया (उप्र), 29 मार्च (भाषा) बलिया जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाईस्कूल में धोखाधड़ी का सहारा लेकर तकरीबन 23 साल से नौकरी कर रहे एक शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी मनि राम सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव के ब्रजनाथ राम नामक व्यक्ति की नियुक्ति एक जुलाई 1999 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। वह पिछले कुछ वर्षों से शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के सरकारी जूनियर हाईस्कूल, महाराजपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था।

उन्होंने बताया कि ब्रजनाथ के खिलाफ उन्हीं के गांव के राम नारायण गोंड ने शिकायत की थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि ब्रजनाथ ने जन्मतिथि में हेर-फेर करके दो अलग-अलग विद्यालयों से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। आरोप साबित होने पर ब्रजनाथ को बर्खास्त कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers