आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा : जीआरपी सिपाही की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा : जीआरपी सिपाही की मौत
आगरा(उप्र),28 अक्टूबर (भाषा) आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जीआरपी कैंट थाने में तैनात सिपाही ऋषि कुमार मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले थे और आगरा में हरीपर्वत थाना परिसर में बने क्वार्टर में रहते थे।
पुलिस ने बताया कि कुमार कार से शुक्रवार रात लखनऊ से आगरा आ रहे थे तभी करीब 11 बजे उनकी कार डौकी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घनाग्रस्त हो गई। अनुमान है कि उनकी कार आगे चल रहे किसी भारी वाहन से टकरा गई।
डौकी थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



