लखनऊ में जीएसटी बचत उत्सव सम्मेलन स्थगित

लखनऊ में जीएसटी बचत उत्सव सम्मेलन स्थगित

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 09:09 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 09:09 PM IST

लखनऊ, 22 सितंबर (भाषा) राजधानी लखनऊ में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत मंगलवार को आयोजित होने वाले विशेष सम्मेलन को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने एक बयान में कहा, ”अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।”

इससे पहले पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय कर व्यवस्था में पारदर्शिता और सरलता लाने के उद्देश्य से सरकार ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ को लागू कर दिया है। इस अवसर पर “जीएसटी बचत उत्सव” मनाया जा रहा है।”

बयान में कहा गया था इस उत्सव के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 सितंबर मंगलवार को होटल क्लार्क, लखनऊ में एक विशेष सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।” मगर अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

भाषा जफर नोमान

नोमान