करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के गिरोह का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार

करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के गिरोह का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार

करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के गिरोह का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 31, 2025 / 11:43 pm IST
Published Date: December 31, 2025 11:43 pm IST

भदोही (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने देश के कई राज्यों में फर्जी कंपनियां खोलकर सिर्फ कागज़ों पर करोड़ों का व्यापार करके भदोही में 17.57 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए दो व्यक्तियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने देर शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भदोही के सहायक उपायुक्त (वाणिज्य कर) मनोज कुमार अग्रवाल ने जिले के औराई थाने में जोगेंद्र इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी के मालिक जोगेंद्र कुमार के खिलाफ गत सात जुलाई 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि इसमें उपायुक्त ने कंपनी को फर्जी लेनदेन करके कुल 96 करोड़ 53 लाख 79 हजार का व्यापार करके उस पर राज्य सरकार को दिए जाने वाले 17 करोड़ 57 लाख 82 हजार की जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) चोरी करने का मामला दर्ज कराया।

 ⁠

अग्रवाल ने बताया कि मनोज कुमार अग्रवाल की तहरीर पर जोगेंद्र कुमार के खिलाफ गत सात जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की गई।

उन्होंने बताया औराई थाने के निरीक्षक मनोज कुमार के साथ विशेष अभियान समूह की टीम ने आज जिले के माधोसिंह रेलवे पर जोगेंद्र कुमार और मोहम्मद फैज़ान नाम के दो लोगों को उस वक़्त पकड़ा। उस वक्त वे दोनों झारखंड के हज़ारीबाग जा रहे थे।

अग्रवाल ने बताया कि दोनों के पास से दो लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड और 10 अलग-अलग बैंकों की चेकबुक बरामद हुई है। इसके साथ फर्जी दस्तावेज से कई नकली व्यापारिक कंपनियों की रसीदें भी मिली हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ हुई।

उन्होंने बताया कि बरेली जिले के थाना देवरनिया निवासी मोहम्मद फैज़ान (28) और बुलंदशहर जिले के थाना शिकारपुर के जोगेंद्र कुमार (45) ने पूछताछ में बताया कि नयी दिल्ली के शाहीन बाग़ निवासी हाजी इरफ़ान मलिक और उसके बेटे दानिश तथा तनवीर ने उन्हें फ़र्ज़ी दस्तावेज़ देकर झारखंड और भदोही में जाली कंपनियां बनवायीं और वे कुछ सामान की खरीद-बिक्री दिखाकर पिछले पांच वर्ष से करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी कर रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में हाजी इरफान और उसके बेटे सहित उसके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं. सलीम गोला

गोला


लेखक के बारे में