Hapur Crime News || Image- Sachin Gupta X file
Murder for Insurance Money in Hapur: हापुड़: जमीन, जायजाद या फिर अवैध संबंधो की वजह से तो क़त्ल होना आम बात है लेकिन तब क्या जब कोई बीमा की रकम पाने के लिए अपने पूरे परिवार को भी एक-एक कर मौत की नींद सुला दें। दरअसल ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ में आया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मास्टरमाइंड विशाल सिंघल भी शामिल है जिसने पैसों को खातिर पूरे परिवार को ही मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल हापुड़ पुलिस ने विशाल सिंघल नाम के शख्स को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू कोई तो वह पहले पुलिस को उलझने की कोशिश करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो वह टूट गया और फिर उसने जो खुलासे किये, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
जानकारी के मुताबिक़ विशाल के पत्नी की संदिग्ध मौत हो गया थी। इससे कातिल पति को क्लेम करने के बाद उसके बीमा की 80 लाख की राशि उसे मिल गई। इसके बाद विशाल के माँ की मौत भी सड़क दुर्घटना में हो गई। विशाल ने फिर से बीमा कंपनी में दावा किया और उसे बीमा की राशि करीब 22 लाख बेटे को हैसल हो गए। इसी बीच पिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और उसके 50 करोड़ रुपये बीम राशि के लिए क्लेम किया गया। हालांकि इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया और आरोपी विशाल अपने एक साथी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
तीनो ही मर्डर थे जो केवल बीमा के रकम पाने को किए गए थे। बेटे विशाल ने पैसों के लिए अपने मां–बाप और पत्नी को मार डाला। फिलहा वह अपने एक सहयोगी सतीश के साथ पुलिस की हिरासत में है।
पत्नी की संदिग्ध मौत– बीमा के 80 लाख पति को मिले
मां की एक्सीडेंट में मौत– बीमा के 22 लाख रुपए बेटे को मिले
पिता की संदिग्ध मौत– बीमा के 50 करोड़ रुपए बेटे पर आने थेये तीनों मर्डर थे, जो केवल बीमा पाने को किए गए। बेटे ने अपने मां–बाप और पत्नी को मार दिया। विशाल सिंघल और उसका… pic.twitter.com/R45eyGBrDI
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 29, 2025
Murder for Insurance Money in Hapur: हत्या के एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में कथित तौर पर प्रेम संबंध से नाराज पिता और नाबालिग भाई ने झूठी शान के लिए किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि भाई को पुलिस हिरासत में लिया गया है। शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव निवासी जुल्फाम ने अपने 15 वर्षीय नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी मुस्कान (17) के प्रेम संबंधों से नाराज होकर उसकी गोली मारकर हत्या कर कर दी। मुस्कान 12वीं की छात्रा थी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनपी सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि, पुलिस ने छात्रा के पिता जुल्फाम और उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि, आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर घटना में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर ली गई है। जुल्फाम ने अपनी बेटी मुस्कान की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, छत्तीसगढ़ के सीएम साय और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई…