उप्र : हाथरस भगदड़ मामले में उप-निरीक्षक की गवाही पूरी, अगली सुनवाई चार सितंबर को
उप्र : हाथरस भगदड़ मामले में उप-निरीक्षक की गवाही पूरी, अगली सुनवाई चार सितंबर को
हाथरस, 28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में दो जुलाई, 2024 को भोले बाबा के एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुई भगदड़ से संबंधित मामले में बृहस्पतिवार को एक उप-निरीक्षक की गवाही पूरी हो गई। इस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी।
एक वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।
दो जुलाई, 2024 को सिकंदराराऊ क्षेत्र के मुगलगढ़ी और फुलराई गांवों के बीच स्वयंभू संत सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे।
जिला अदालत इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के आरोपपत्र पर सुनवाई पूरी कर चुकी है। पुलिस ने बाबा के सहयोगी देवप्रकाश मधुकर समेत 11 आरोपियों को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सभी के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं और साक्ष्य दर्ज करने व मुकदमे की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सभी 11 आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं।
बचाव पक्ष के वकील मुन्ना सिंह पुंडीर ने बताया कि उप-निरीक्षक बृजेश पांडे की गवाही बृहस्पतिवार को पूरी हो गई। अदालत ने अब अगले गवाह पुलिस निरीक्षक अनूप सिंह को चार सितंबर को गवाही के लिए तलब किया है।
उन्होंने बताया कि अब इस मामले की सुनवाई हर बृहस्पतिवार को होगी।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

Facebook



