Hathras Satsang Stampede Update: भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेगा मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

Hathras Satsang Stampede Update: भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेगा मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

Hathras Satsang Stampede Update: भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेगा मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

CM Yogi On Opposition

Modified Date: July 2, 2024 / 06:33 pm IST
Published Date: July 2, 2024 6:32 pm IST

Hathras Satsang Stampede Update: हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से अब तक कुल  50 से 60 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। वहीं, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Read more: PM Modi Parliament Speech: पीएम ने राहुल गांधी को बताया ‘बालक-बुद्धि’! कहा- 100 में से नहीं, 543 में से 99 लाए हो, फेल होने का बनाया विश्व रिकॉर्ड.. 

इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। मुख्यमंत्री ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के साथ घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Read more: Hathras Satsang Stampede Reason: इस बाबा के सत्संग में जुटे थे लोग, छोटी सी गलती ने ले ली 27 लोगों की जान, मचा गया कोहराम 

बताया जा रहा है कि हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में ‘भोले बाबा’ का सत्संग चल रहा था। जैसे ही सत्संग खत्म हुआ, भीड़ ने बाहर निकलने की जल्दबाजी की। इसी जल्दबाजी में सत्संग में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे दब गए। एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने 23 मौतों की पुष्टि की है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में