उच्‍च न्‍यायालय ने सीबीआई से हाथरस मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी

उच्‍च न्‍यायालय ने सीबीआई से हाथरस मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी

उच्‍च न्‍यायालय ने सीबीआई से हाथरस मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: August 30, 2022 11:44 pm IST

लखनऊ,30 अगस्‍त (भाषा ) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को हाथरस सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले की सुनवाई की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का मंगलवार को निर्देश दिया।

उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में सीबीआई के वकील अनुराग कुमार सिंह को यह निर्देश दिया।

अदालत ने उनसे कहा कि इस संबध में सीबीआई के सक्षम अधिकारी हलफनामा दाखिल करें। साथ ही पीठ ने हाथरस जिला न्यायाधीश से भी स्थिति रिपोर्ट तलब की है।

 ⁠

चौदह सितम्बर 2020 को दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती के साथ चार लोगों ने कथित तौर पर बलात्‍कार किया था। 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी। इसके बाद 29-30 सितम्बर 2020 की रात में पुलिस ने पीड़िता के शव का कथित रूप से जबरन दाह संस्कार करा दिया था।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में