गर्मी और लू का कहर! इस जिले में 3 दिनों में 51 लोगों की मौत

गर्मी और लू का कहर! इस जिले में 3 दिनों में 51 लोगों की मौत
Modified Date: June 17, 2023 / 10:26 pm IST
Published Date: June 17, 2023 10:24 pm IST

Heat Stroke बलिया। यूपी के बलिया से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां बीते तीन दिनों में कुल 51 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। एसके यादव, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल बलिया, उत्तर प्रदेश ने बताया कि 15 जून को 154 लोग भर्ती हुए थे, इस दिन विभिन्न कारणों से 23 लोगों की मृत्यु हुई थी और 16 तारीख को 137 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें 20 लोगों की मृत्यु हुई। 17 जून को अभी तक के हिसाब से 11 लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें मृत्यु के कई अलग-अलग कारण है, इसमें लू लगने संभावना भी है, बढ़ती गर्मी से मरीज़ों के मृत्यु के आंकड़े बढ़ने पर यह जानकारी दी गई है।

read more:  थोकचोम के गोल से भारत ने एएफसी अंडर-17 एशियाई कप में वियतनाम को बराबरी पर रोका

वहीं डॉ. बीपी तिवारी, अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक आजमगढ़ सर्कल, बलिया ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक लोगों की मृत्यु ज़्यादा हो रही है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि किस कारण से मृत्यु हो रही है। जांच के लिए टीम आ रही है। एक दूसरा पहलू यह भी है कि ज़्यादा गर्मी या ज़्यादा सर्दी होने पर सांस के व अन्य बीमारियों के मरीज़ों की मृत्यु के आंकड़े बढ़ जाते हैं।

read more:  आषाढ़ की अमावस्या पर चमक उठेगी इन राशिवालों की किस्मत, गंड योग में चारों ओर से बरसेगा धन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com