UP Road Accident: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, मौके पर ही थम गई तीन लोगों की सांसें

ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, मौके पर ही थम गई तीन लोगों की सांसें, Heavy collision between truck and car, three people died on the spot

UP Road Accident: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, मौके पर ही थम गई तीन लोगों की सांसें

MP Latest News

Modified Date: July 31, 2024 / 03:24 pm IST
Published Date: July 31, 2024 2:54 pm IST

बरेली: UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शाही कस्बे के रहने वाले सोनू (22), कामरान (23), ताजीम (22) और जुनैद (22) मंगलवार रात बरेली में कामरान का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे, तभी कामरान ने अचानक विपरीत दिशा में कार दौड़ा दी, जिससे वह सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी।

Read More : Road Accident In Bareilly : ट्रक में जा घुसी तेज रफ़्तार कार, तीन युवकों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर 

सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे बाहर निकलवाया। सूत्रों के मुताबिक, चारों युवकों को पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू, कामरान और ताजीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल जुनैद का इलाज किया जा रहा है।

 ⁠

Read More : Ismail Haniyeh Death: इस्माइल हानिया की मौत से बौखलाया ईरान, इजरायल को दी धमकी, कहा – ‘हमारे भाई के मौत की भारी कीमत चुकानी..’ 

सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना की वजह से रामपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। उन्होंने बताया कि तीनों शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।