UP Road Accident: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, मौके पर ही थम गई तीन लोगों की सांसें
ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, मौके पर ही थम गई तीन लोगों की सांसें, Heavy collision between truck and car, three people died on the spot
MP Latest News
बरेली: UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शाही कस्बे के रहने वाले सोनू (22), कामरान (23), ताजीम (22) और जुनैद (22) मंगलवार रात बरेली में कामरान का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे, तभी कामरान ने अचानक विपरीत दिशा में कार दौड़ा दी, जिससे वह सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी।
सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे बाहर निकलवाया। सूत्रों के मुताबिक, चारों युवकों को पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू, कामरान और ताजीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल जुनैद का इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना की वजह से रामपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। उन्होंने बताया कि तीनों शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया।

Facebook



