पश्चिमी उप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश, सपा की रैली रद्द

पश्चिमी उप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश, सपा की रैली रद्द

पश्चिमी उप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश, सपा की रैली रद्द
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 18, 2021 12:53 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 अक्टूबर (भाषा) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के कारण सोमवार को जनजीवन प्रभावित हुआ तथा कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, जिसके चलते समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को बुढाना में अपनी एक रैली रद्द करनी पड़ी।

मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और मेरठ जैसे जिलों में रविवार की सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इसके कारण जिलों के कई हिस्सों में पानी भर गया है और बिजली आपूर्ति भी बाधित है।

सपा की मुजफ्फरनगर इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार त्यागी ने बताया कि अखिलेश यादव बुढाना में कश्यप समुदाय की एक रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन समारोह स्थल पर पानी भरने के कारण रैली को रद्द करना पड़ा।

 ⁠

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में