दिव्यांग लोगों के लिये ‘बैरियर-फ्री इंडिया’ बनाने में मदद करें : मुख्यमंत्री की अपील

दिव्यांग लोगों के लिये 'बैरियर-फ्री इंडिया' बनाने में मदद करें : मुख्यमंत्री की अपील

दिव्यांग लोगों के लिये ‘बैरियर-फ्री इंडिया’ बनाने में मदद करें : मुख्यमंत्री की अपील
Modified Date: December 3, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: December 3, 2025 3:07 pm IST

लखनऊ, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोगों और सरकारी अधिकारियों से दिव्यांग लोगों के लिए ‘बैरियर-फ्री इंडिया’ बनाने की दिशा में पूरी संवेदनशीलता और संकल्पबद्धता के साथ काम करने की अपील की।

योगी ने विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की और कहा, ”आइये, हम संवेदनशील बनें। आइए हम दिव्यांगजनों के लिए एक बैरियर-फ्री इंडिया बनाने में ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाएं।”

उन्होंने आगे कहा, ”विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि हर छोटी कोशिश एक नया बदलाव ला सकती है।”

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, ”एक लम्बे समय तक दिव्यांग जन शासन की सुविधाओं से वंचित रहे। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में आठ लाख के आसपास दिव्यांजनों को मात्र पेंशन मिलती थी, वह भी 300 रुपये महीना। बहुत सी जगह बाबू लोग कट (रिश्वत) भी मांगते थे लेकिन आज हम एक हजार रुपये प्रति दिव्यांग के हिसाब से सीधे उसके बैंक खाते में पेंशन जमा करते हैं। कोई घूसखोरी नहीं होती।”

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिये अच्छे संस्थान खड़े हों इसके लिये अलग—अलग स्थानों पर केंद्र स्थापित किये गये हैं।

आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगजन देश की ताकत का एक जरूरी हिस्सा बने हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”आप किसी से कम नहीं हैं। आपकी हिम्मत, आपकी प्रतिभा और आपकी सफलता नए भारत की ताकत है। सरकार और समाज आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपकी हर तरह की मदद दी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि दिव्यांगजनों के लिए बनी सभी योजनाएं और लाभ बिना किसी विलंब के उन तक पहुंचें। सरकार इसके लिये अपनी पूरी ताकत लगायेगी और जहां भी किसी सुविधा की जरूरत होगी, वह दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी और राष्ट्रपति तथा संविधान सभा के अध्यक्ष के तौर पर उनकी भूमिका को याद किया।

भाषा सलीम शोभना रंजन

रंजन


लेखक के बारे में