खंभे से टकराई तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली, करंट लगने से 19 लोग झुलसे, मची अफरातफरी
Pilibhit Accident : खंभे से टकराई तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली, करंट लगने से 19 लोग झुलसे, मची अफरातफरी!
Amethi Accident
पीलीभीत: Pilibhit Accident उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शुक्रवार को उर्स में जा रही ट्रैक्टर ट्राली के करंट की चपेट में आने से उस पर सवार 19 लोग झुलस गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Pilibhit Accident पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची अमरिया कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर पीलीभीत मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
अमरिया कोतवाली के निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। उन्होंने कहा कि करंट की चपेट में आने वाले 19 लोगों में कई मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

Facebook



