इन गावों के नलों में आ रहा दूषित पानी, एक साथ 150 से ज्यादा लोग बीमार, मचा हड़कंप

Himachal Pradesh: Around 150 people fall ill after drinking contaminated water in several villages of Hamirpur district

 इन गावों के नलों में आ रहा दूषित पानी, एक साथ 150 से ज्यादा लोग बीमार, मचा हड़कंप

BJP MLA Madal Virupakshappa arrested by police

Modified Date: January 28, 2023 / 08:35 pm IST
Published Date: January 28, 2023 7:49 pm IST

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नादौन सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले जोल-साप्पड, रंगस और कंदरौला पंचायतों में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से करीब 150 लोग बीमार हो गए हैं। इन पंचायतों में पेयजल की आपूर्ति पेयजल योजना के तहत की जा रही थी।

Read More : जाह्नवी कपूर ने बिना ब्रा और ब्लाउज के कराया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, लोगों को याद आ गई ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की जीनत अमान

खबरों के मुताबिक बान्ह, जंगदी गुजरन, जंदाली, राजपूतन, पन्याला, पथियालू, रंगस चौकी हार, थाइन और संकर सहित करीब एक दर्जन गांवों के लोग दूषित जल पीने से प्रभावित हुए हैं और बीमारों की संख्या और बढ़ सकती है। इन गांवों के लोग पिछले तीन दिन से उल्टी और दस्त की शिकायत कर रहे हैं और उनका आरोप है कि दूषित पानी पीने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।

 ⁠

Read More : सपनों में अगर दिखे ये चीजे, तो समझ जाए होने वाला है धन लाभ, खुलने वाले है किस्मत के दरवाजे, भूलकर भी न करें नजर अंदाज 

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ.के .के. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों को मौके पर भेजा गया है, जिनमें से दो टीमें नादौन अस्पताल में भेजी गई हैं जबकि एक टीम रेल अस्पताल में तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि मरीजों का इलाज किया जा रहा है और पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं और दस्त-उल्टी की वजह जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलेगी। हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के.अग्निहोत्री ने कहा कि बीमार लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।

Read More : सपनों में अगर दिखे ये चीजें, तो समझ जाए होने वाला है धन लाभ, खुलने वाले है किस्मत के दरवाजे, भूलकर भी न करें नजर अंदाज

जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय जगोटा ने लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी है और कहा कि क्लोरिन की गोलियां बांटी जा रही है ताकि उन जलस्रोतों की सफाई सुनिश्चित हो सके जहां से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू जो नादौन से विधायक भी हैं ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की उचित देखभाल करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दवाओं या अन्य जरूरी सामान की कमी नहीं हो।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।