हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 लोग घायल

हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 लोग घायल

हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 लोग घायल
Modified Date: February 11, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: February 11, 2025 3:35 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 11 फरवरी (भाषा) जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला से आए श्रद्धालुओं की पर्यटक बस एक पुलिया से टकराकर गड्ढे में पलट गई, जिससे उसमें सवार 15 यात्री घायल हो गए।

बस में कुल 22 यात्री सवार थे ।

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी घायलों को बचा लिया गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया गया।

 ⁠

घायलों में अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी, गीता देवी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल एक महिला श्रद्धालु सुषमा भारद्वाज को आंतरिक चोटों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया है।

श्रद्धालुओं ने बताया कि वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर शिवप्रसाद और तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

भाषा सं. जफर नरेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में