हमीरपुर (हिप्र), पांच जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्यणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने में जिला-स्तर के अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका पर सोमवार को जोर दिया।
शुक्ला ने यहां आयोजित एक बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हमीरपुर में चल रही विकास परियोजनाओं में प्रगति हो रही है। उन्होंने कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विभागों के कार्य सुचारु तरीके से हो रहे हैं।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक, शुक्ला ने अधिकारियों से जिले में विकास कार्यों की गति बनाए रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों और पंचायतों को एक साथ आना चाहिए, ताकि क्षयरोग उन्मूलन का अभियान सफल बनाया जा सके।
शुक्ला ने युवाओं में मादक पदार्थ की लत की बढ़ती समस्या से निपटने में सहायता की भी अपील की।
बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने खुशी जताई कि पिछले वित्तवर्ष में ‘मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना’ के तहत हमीरपुर में 16.36 करोड़ रुपये की लागत से 13,746 लोगों का इलाज किया गया तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत 2.83 करोड़ रुपये से 3,568 लाभार्थियों का इलाज किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जिले की सभी 248 पंचायतें स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त घोषित की गई हैं और इन पंचायतों में ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश