हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर में पुलिस की छापेमारी के बाद व्यक्ति ने आत्महत्या की

हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर में पुलिस की छापेमारी के बाद व्यक्ति ने आत्महत्या की

हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर में पुलिस की छापेमारी के बाद व्यक्ति ने आत्महत्या की
Modified Date: July 21, 2024 / 06:07 pm IST
Published Date: July 21, 2024 6:07 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 21 जुलाई (भाषा) हमीरपुर जिले में उस व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके घर पर पुलिस ने बिना लाइसेंस वाली राइफल रखने की शिकायत के बाद छापा मारा था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नादौन क्षेत्र के तेलकर गांव निवासी रघुबीर सिंह के रूप में हुई है।

सिंह की पत्नी लता देवी ने आरोप लगाया कि बाबू राम द्वारा उनके पति के पास बिना लाइसेंस वाली राइफल रखने की शिकायत के बाद शुक्रवार रात स्थानीय प्रधान सरिता देवी और वार्ड के पंच प्रकाश चंद की मौजूदगी में उनके घर की तलाशी ली गई।

 ⁠

हालांकि, पुलिस ने कहा कि कोई हथियार नहीं मिला।

लता देवी के मुताबिक, पुलिस के जाने के बाद उनके पति ने उनसे कहा कि वह समाज में उन्हें बदनाम करने के लिए बाबू राम की झूठी शिकायतों से तंग आ चुके हैं।

लता के मुताबिक, बातचीत के बाद वह अपने घरेलू काम निपटाने में व्यस्त हो गईं और जब वह कमरे में लौटीं तो अपने पति को फांसी पर लटका हुआ पाया।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि लता देवी की शिकायत के आधार पर नादौन पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में