जौनपुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

जौनपुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

जौनपुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
Modified Date: December 31, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: December 31, 2025 3:52 pm IST

जौनपुर (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) जौनपुर में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू के तौर पर हुई है। उसपर तकरीबन डेढ़ दर्ज मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बदलापुर के बबुरा गांव में एक महिला की 13वीं के कार्यक्रम में स्वाधीन सिंह भी गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि स्वाधीन को किसी का फोन आया और वह बात करते हुए आयोजन स्थल से थोड़ी दूर चला गया, तभी गोली चलने की आवाज आई।

अधिकारी ने बताया कि लोग मौके पर पहुंचे तो स्वाधीन सिंह घायल अवस्था में पड़ा मिला जिसके बाद लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए चार टीमों का गठन किया है। पुलिस के मुताबिक, स्वाधीन सिंह थाना बदलापुर का हिस्ट्रीशीटर था।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में