पुलिस दल पर हमला, होमगार्ड जवान की टांग टूटी

पुलिस दल पर हमला, होमगार्ड जवान की टांग टूटी

पुलिस दल पर हमला, होमगार्ड जवान की टांग टूटी
Modified Date: May 30, 2024 / 07:12 pm IST
Published Date: May 30, 2024 7:12 pm IST

मेरठ (उप्र), 30 मई (भाषा) मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो पक्षों के बीच झगड़ा हो जाने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में होमगार्ड के एक जवान की टांग टूट गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे जिनपर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया ।

सिंह ने बताया कि इस घटना में होमगार्ड के एक जवान के पैर की हड्डी टूट गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले की सूचना मिलने पर इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

सिंह का कहना है कि घटना में शामिल शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में