गोंडा (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक युवती (19) की कथित तौर पर झूठी शान लिए हत्या (ऑनर किलिंग) किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में युवती के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यहां बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम ठोरहंस में कल (शुक्रवार) एक युवती की मौत घर में कथित तौर पर करंट लगने से होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान डायल-112 पर आई एक कॉल में उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रकरण की छानबीन शुरू की।
उन्होंने बताया कि फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य संकलित करते हुए युवती के होने वाले पति परमेश्वर पाठक की तहरीर पर युवती के पिता चंद्र प्रकाश और भाई राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी के अनुसार, पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि युवती दूर के रिश्तेदार (परमेश्वर पाठक) से विवाह करना चाहती थी जिसका पिता व भाई विरोध कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि 30 जनवरी को युवती के घर से जाने की तैयारी किये जाने की सूचना पाकर उन्होंने उसे कथित तौर पर कमरे में बंद कर दिया और उसके हाथ पैर बांध दिए और मुंह दबाकर बिजली के केबल से करंट लगाकर उसे मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि परमेश्वर ने पुलिस को युवती के कई पत्र भी दिखायें जिसमें पिता और भाई से खतरा बताया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि दो चिकित्सकों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने घटना को दुर्घटना दिखाने का प्रयास करते हुए उसके पास इस्तरी (प्रेस मशीन) रख दी थी, लेकिन जांच में सच्चाई उजागर हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मफलर, दुपट्टा और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर अमित
अमित