उत्तर प्रदेश में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 6 लोगों की मौत : Horrific accident in Uttar Pradesh, bus fell into ditch 6 people died
Govt Issues Transfer Order of Police Superintendent
फिरोजाबाद : जिले में नगला खंगर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह एक बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से एक बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने कहा, ‘‘लुधियाना से रायबरेली जा रही बस बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय पुलिस की एक टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पहुंची।’’
उत्तर प्रदेश : बस के खाई में गिरने से बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत
अधिकारी ने कहा, ‘‘छह लोगों की इस हादसे में मौत हुई है जिसमें एक महिला और 15 माह का बच्चा भी शामिल है। करीब 21 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश : बस के खाई में गिरने से बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत

Facebook



