Kaushambi UP News: भारी बारिश के बीच ढहा मकान, मां-बेटी की मौत, एक अन्य घायल
Kaushambi UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई
Raipur News| Photo Credit: IBC24 File Photo
- कौशांबी जिले में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया।
- इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई।
- इस हादसे में महिला की एक बेटी गंभीर रूप से घायल भी हुई है।
कौशांबी: Kaushambi UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटी घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सुबह करीब नौ बजे हुई।
एएसपी ने दी घटना की जानकारी
Kaushambi UP News: एएसपी ने बताया कि महराजदीन रैदास का कच्चा मकान भारी बारिश के बीच ढह गया, जिससे उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) और उनकी दो बेटियां साधना (19) और आराधना (17) मलबे में दब गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
इलाज के दौरान हुई मां-बेटी की मौत
Kaushambi UP News: एएसपी ने बताया कि तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रेमा देवी और साधना की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आराधना का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एएसपी ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



