Bhilai Online Satta News: पुलिस ने 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और 40 हजार से ज्यादा नगदी जब्त
Bhilai Online Satta News: सुपेला पुलिस ने अलग-अलग जगह से 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया। सटोरियों के पास से पुलिस ने नगदी और मोबाइल जब्त किए हैं
Bhilai Online Satta News/ Image Credit: IBC24
- सुपेला पुलिस ने अलग-अलग जगह से 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
- सटोरियों के पास से पुलिस ने नगदी और मोबाइल जब्त किए हैं ।
- चार आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज है मामले।
भिलाई: Bhilai Online Satta News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में इन दिनों सटोरिए भी हाईटेक हो गए है। कागज और कॉपी में सट्टा पट्टी लिखना छोड़ मोबाइल पर ही सट्टा खेला और खिलाया जा रहा है। सुपेला थाना क्षेत्र में लगातार सट्टा खिलाने की सूचना के बाद पुलिस ने कई क्षेत्रों में रेड मारी जहां से अलग-अलग जगह से 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
चार सटोरियों के खिलाफ दर्ज है मामले
Bhilai Online Satta News: पुलिस को खबर मिली कि सुपेला के मटन मार्केट एवं उडिया मोहल्ला मस्जिद के पास में दांव लगवाकर सट्टा खिलवाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से 8 मोबाईल, सट्टा पट्टी एवं रजिस्टर नगदी सहित 41 हजार रुपये भी जब्त किए। एएसपी पद्म श्री तंवर ने बताया कि इन आरोपियों में से चार पर पहले भी कई मामले दर्ज है।

Facebook



