शामली जिले में दहेज के लिए पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप

शामली जिले में दहेज के लिए पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप

शामली जिले में दहेज के लिए पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 30, 2021 1:46 am IST

Husband accused of killing wife for dowry

मुजफ्फरनगर, 30 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दहेज को लेकर 30 वर्षीय महिला की उसके पति ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना चौसाना कस्बे में रविवार को हुई, जो झिंझाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की पहचान यास्मीन के रूप में की गयी है, जिसकी शादी तीन साल पहले मोहसिन के साथ शादी हुई थी।

क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि यास्मीन के गर्दन पर गला घोंटने के निशान हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने दहेज की वजह से उनकी बेटी की हत्या कर दी और पीड़िता के पिता की शिकायत पर मोहसिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो अभी फरार चल रहा है।

भाषा स्नेहा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में